अहमदाबाद जेल में कैदी के बिस्तर से मिला मोबाइल फोन
गुजरात में अहमदाबाद शहर के राणीप क्षेत्र में साबरमती जेल में एक कैदी के बिस्तर से मोबाइल फोन बरामद
By : एजेंसी
Update: 2019-07-14 14:09 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के राणीप क्षेत्र में साबरमती जेल में एक कैदी के बिस्तर से मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने आज कहा कि साबरमती मध्यस्थ जुनी जेल में शनिवार की रात जेलर द्वारा नियमित जांच की जा रही थी।
तभी दस खोली यार्ड की खोली-1 के कैदी नंबर-160/76 बिर्जु किशोर सल्ला के बिस्तर में छुपा कर रखा हुआ बिना सिम का एन्ड्राइड मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।