एमएलबी काॅलेज का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य उत्कृष्ट महाविद्यालय के एक लिपिक को आज लोकायुक्त पुलिस ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-05 16:42 GMT
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य उत्कृष्ट महाविद्यालय के एक लिपिक को आज लोकायुक्त पुलिस ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि आरोपी लिपिक घनश्याम कुशवाह को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया।
आरोपी ने एमएलबी काॅलेज के पूर्व छात्र जसवंत सिंह की स्कालरशिप की प्रथम किश्त देने के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जसवंत रिश्वत की पहली किश्त एक हजार रुपए लेकर आरोपी लिपिक के पास पहुंचा। तभी लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।