स्काउट गाइड शिविर में शामिल हुए विधायक द्वारकाधीश

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्राप्त शिक्षा को अपने आसपास के लोगों को बांटने की बात कही;

Update: 2018-12-24 15:05 GMT

पिथौरा। खल्लारी विधानसभा के  द्वारकाधीश यादव  भारत स्काउट गाइड के जिला स्तरीय शिविर समापन समारोह एवं ईनाम वितरण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सर्वप्रथम भीमखोज कांग्रेस कार्यालय के पास  विधायक  का महिलाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया।

तत्पश्चात मां खल्लारी का पूजा अर्चना कर स्काउट गाइड के कार्यक्रम में द्वारकाधीश यादव बच्चों को स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्राप्त शिक्षा को अपने आसपास के लोगों को बांटने की बात कही।

उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बागबाहरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशि तेजन चंद्राकर , स्काउट एवं गाइड जिला अध्यक्ष ऐत राम साहु , नेतराम साहु दाऊ लाल चंद्राकर , स्वप्निल तिवारी सतपाल सिंह, बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित बागबाहरा  थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News