विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के इंदौर की विधान सभा क्रमांक 4 से विधायक और पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पायी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-22 17:06 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की विधान सभा क्रमांक 4 से विधायक और पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पायी गयी हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 59 वर्षीय वरिष्ठ नेता श्रीमती गौर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी साझा की है।
पूर्व महापौर ने लिखा है ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबियत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रही हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए है, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच अवश्य करवाएं।