मत्स्य प्रशिक्षण समापन शिविर में शामिल हुए विधायक
ग्राम लखनपुर में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आवासिय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए;
महासमुंद । ग्राम लखनपुर में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आवासिय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता किसान मजदूर संघ झलप मंडल अध्यक्ष सुनिल निषाद,.कमल कौशिक उप सरपंच, भगवानू जलक्षत्री, पुनित धीवर, राम जी निर्मलकर, टीकेलाल पटेल, हिरालाल भरतद्वाज, गोपाल हिरवानी, गौरीबाई धीवर, पार्वती बाई, पुष्पेन्द्र सिंह राजपुत, राके कण्डरा, जितेन्द्र धीवर, डिगेश्वर साहू, उदेराम धु्रव, पुनितराम धु्रव, रवि काश्मकार, लोकेश तारक, उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. चोपड़ा ने कहा कि इन 10 दिनों में आप लोगो को बहुुत कुछ सीखने को मिला होगा कि मच्छली पालन से कैसे हम जीवन को खुशहाल बना सकते है। मच्छली पालन से जूडे लोग बहुत कुछ पहले से जानते होंगे लेकिन प्रशिक्षण में वैज्ञानिक तरिके से सीखाया जाता हैं। वैज्ञानिक लोग बहुत अध्ययन करते रहते है कि कैस हम मच्छली क वजन बढ़ाये, मच्छली की पैदावार कैसे बड़े, और व्यापार कैसे किया जाए की ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभा मिले और मंदी के दौर पर कैसे संरक्षणा कर कहॉ उस उद्पाद को बेचे जिससे लाभ हो। उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण सरकार द्वारा कराया जा रहा है और सरकार गरीब लोगो को कैस आगे बढ़ाएॅ इसके लिए योजनाएॅ भी संचालित करती है जिसके तहत यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
डॉ. चोपड़ा ने यह भी बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा अनुदान के तहत मोटर सायकल व आटो भी दिया जाना है जिसके मच्छली बेचने वाले लोगो को यह लाभ प्राप्त होगा। उन्होने ने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें लोगों को बताया कि अगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय मेला रायपुर में आयोजित है जिसमे आप सभी को शामिल होकर देखकर सीखना चाहिए। कार्यक्रम को सुनिल निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन मतस्य निरिक्षण श्री शुक्ला ने व आभार प्रदर्शन जीतेन्द्र धीवर ने किया।