विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए दी दस लाख की मदद

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी विधान सभा क्षेत्र से विधायक ब्रज भूषण राजपूत ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए संकट से निबटने के उपायों के लिए दस लाख रुपये का अंशदान दिया;

Update: 2020-03-25 11:02 GMT

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी विधान सभा क्षेत्र से विधायक ब्रज भूषण राजपूत ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए संकट से निबटने के उपायों के लिए दस लाख रुपये का अंशदान दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह ने बताया कि विधायक राजपूत ने एक पत्र देकर कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए अपनी निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। पत्र में कहा गया है कि उनके अंशदान की यह धनराशि आपदा से निबटने हेतु सभी आवश्यक कार्यो में खर्च की जाए।

विधायक ने मौजूदा संकट को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए मदद को आगे भी जारी रखते हुए शासन एवं प्रशासन का हर सम्भव सहयोग किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस इस समय वैश्विक आपदा बन कर सामने आया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के सभी उपाय अपनाना आवश्यक है।

Full View

Tags:    

Similar News