चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिचेल स्टार्क
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाली सीजन से बाहर हो गए हैं;
जोहान्सबर्ग। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाली सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके दाहिने पैर में चोट है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।
Injured #MitchellStarc ruled out of #IPL 2018
Read @ANI story | https://t.co/CHlLEv52fH pic.twitter.com/PUZvIuEs7p
उनके स्थान पर चाड सेयर्स को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्क इस सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया में चोट की जांच कराएंगे।
स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सप्ताह में आईपीएल से बाहर होने वाले स्टार्क तीसरे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बाल टेंपरिंग के दोषी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और फिर बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित होने के बाद आईपीएल से बाहर हुए हैं।
स्टार्क आईपीएल में 2015 के बाद से नहीं खेले हैं। मैच से पहले स्टार्क फीजियोथेरेपिस्ट डेविड बिकले के सामने गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे, लेकिन वो मैच के लिए फिट नहीं पाए गए। आस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। हालिया बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट मैच एक तरह से सम्मान की बात बन गई है। ऐसे में स्टार्क के न होने से उसे बड़ा झटका लगा है।