कुशीनगर में लापता किशोरी का शव तालाब में मिला
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के बरवापट्टी क्षेत्र में लापता किशोरी का शव सोमवार को घर के पास स्थित तालाब में मिला;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-21 00:50 GMT
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के बरवापट्टी क्षेत्र में लापता किशोरी का शव सोमवार को घर के पास स्थित तालाब में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 14 वर्षीया किशोरी शनिवार को गांव के बाहर किसी काम से गई थी लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। तभी से किशोरी की खोजबीन चल रही थी कि सोमवार की शाम को गांव के कुछ युवक तालाब के पास घूम रहे थे तभी उनकी नजर तालाब में पड़े शव पर गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।