लापता हुई छात्रा हिप्र के कांगड़ा जिले से बरामद
इंदिरापुरम शक्ति खंड-3 से सोमवार को लापता हुई छात्रा गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालम बस अड्डे के पास से सकुशल बरामद कर ली गई।;
गाजियाबाद। इंदिरापुरम शक्ति खंड-3 से सोमवार को लापता हुई छात्रा गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालम बस अड्डे के पास से सकुशल बरामद कर ली गई। एसपी सिटी सलमान ताज ने बताया कि छात्रा दो दिनों से हिमाचल में ही थी। देर शाम हिमाचल पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बच्ची की पहचान के बाद यहां से एक टीम हिमाचल के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार सुबह तक बच्ची यहां पहुंच गई। वहीं बच्ची के मिलने की खबर सुनते ही उसके घर में खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ ही देर में कॉलोनी के लोग भी घर के बाहर जमा हो गए।
वट्सऐप पर तस्वीर भेज की गई पहचान
सूत्रों के अनुसार, हिमाचल पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से गुरुवार देर शाम संपर्क किया और बच्ची के मिलने की बात कही। इसके बाद वट्सऐप के जरिए हिमाचल प्रदेश से बच्ची की मौजूदा तस्वीर मंगाई गई। परिजनों ने फोटो को पहचान लिया और उसकी पुष्टि की।
पूजा पर बैठे दादा
शाम करीब 7 बजे परिजनों को पुलिस ने जैसे ही बच्ची के मिलने की सूचना दी, उसके पिता सुभाष यादव व मां सुधा यादव खुशी से भावुक हो गए। दोनों ने आंसू पोछते हुए बताया कि पुलिस की खबर हम सभी के लिए सबसे बड़ी खुशी है। हम बस अब बेटी के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बच्ची के दादा विजय बाबू पूजा करने बैठ गए।
कई एंगल से हो रही जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्ची ने वहां बताया है कि एक महिला उसे कुछ सुंघाकर घर के बाहर से ही ले गई थी। उसे नहीं पता कि वह यहां कैसे पहुंची। एसपी सिटी सलमान ताज ने बताया कि हिमाचल पुलिस के अनुसार बच्ची दो दिन से पालमपुर में ही थी। बुधवार शाम अकेले बस स्टैंड पर देखकर एक महिला ने कॉल कर लोकल पुलिस को जानकारी दी। वहीं सूत्रों की मानें तो बच्ची के लापता होने में उसके पड़ोस में ही रहने वाले किसी युवती व युवक का हाथ है। उसी ने उसे बाहर बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर हिमाचल प्रदेश ले गया।