हॉस्टल से लापता नाबालिग मिला

 एकलब्य आदर्श विद्यालय मुड़पार खरसिया के हॉस्टल से 13 सितम्बर को कक्षा आंठवी का छात्र भास्कर सिदार उम्र 13 वर्ष को पुलिस ने ग्राम परसा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा से बरामद कर लिया है;

Update: 2017-09-19 13:00 GMT

खरसिया।  एकलब्य आदर्श विद्यालय मुड़पार खरसिया के हॉस्टल से 13 सितम्बर को कक्षा आंठवी का छात्र भास्कर सिदार उम्र 13 वर्ष को पुलिस ने ग्राम परसा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा से बरामद कर लिया है।

वह अपने पिता केदारनाथ सिदार के यहां चला गया था। विदित हो कि 13 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे भास्कर सिदार बिना अनुमति लिये अपने दोस्तों को अपने निवास स्थान जा रहा हूं बोलकर चला गया। जिसकी जानकारी शाम 6 बजे अधीक्षिका पूनम खलखो को हुई।

13 सितम्बर  को अधीक्षिका ने बालक के पालकों को सूचना देने का प्रयास किया गया सम्पर्क नहीं पाया, दूसरे दिन 14 सितम्बर 17 को सम्पर्क होने पर बालक के पालक बालक को घर नहीं पहुंचना बताये , जिसके बाद अधीक्षिका अपने स्टाफ के साथ थाना खरसिया आकर गुम बालक के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 403/17 धारा 363 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मुखबीर की सूचना पर खरसिया पुलिस केदारनाथ सिदार के घर पहुंची और नाबालिग छात्र को बरामद कर लिया। 

Tags:    

Similar News