विदाई समारोह में मिस और मिस्टर जेपीआईएस का हुआ चुनाव

जेपी इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2023-02-12 05:20 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेपी इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूबी चंदेल एवं कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य इत्यादि थे। कक्षा बारहवीं के छात्रों के द्वारा रेम्प वॅाक किया गया। इसके पश्चात मिस और मिस्टर जेपीआईएस का चुनाव किया गया। जिसे की प्रश्नोत्तरी के माध्यम से चुना गया।

जिसमें मिस्टर जेपीआईएस मोहित कुमार बारहवीं कॉमर्स से और स्वाति झा बारहवीं मेडिकल से विजयी घोषित हुए। दूसरे नंबर पर मिस्टर पर्फेक्ट अनुज भाटी 12वीं कॉमर्स से और मिस परफेक्ट सारा वर्मा 12वीं मेडिकल से विजयी हुई।

इसके पश्चात अगला खिताब जो कि मिस्टर हैंडसम का था वह लड़कों की से ऋषभ नागर 12वीं कॉमर्स और सिद्धार्थ वर्मा इन दोनों ने इसे प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों में भी काफी टक्कर रही जिसमें दो लड़कियों ने मिस हैंडसम का खिताब सौम्या द्विवेदी और ईशा मिश्रा विजय घोषित हुई। इस प्रकार यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए समाप्त हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News