बिहार में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के सीतामढ़ी जिले के श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में घुसकर अपराधियों ने एक प्रोफेसर को गोली मार दी। इस घटना में प्रोफेसर गंभीर रूप से जख्मी हो गए;

Update: 2023-10-31 22:46 GMT

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में घुसकर अपराधियों ने एक प्रोफेसर को गोली मार दी। इस घटना में प्रोफेसर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस के मुताबिक, कॉलेज में फीजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी रवि पाठक कॉलेज में अपना कार्य कर रहे थे तभी बदमाश कॉलेज में घुसे और प्रोफेसर को गोली मार दी और फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनने के बाद लोग वहां पहुंचे और घायल अवस्था में प्रोफेसर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला कॉलेज में चल रहे ठेकेदारी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News