मिर्जापुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 14:18 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार सेमरा गांव निवासी पिन्टू (30) भट्ठे पर चालक का काम करता था। सुबह वह साइकिल से भट्ठे पर जा रहा था।
जमुनहिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।