मिर्जापुर: करंट लगने से 1 व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में आज विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-05 14:46 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में आज विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार भवानीपुर गांव निवासी डंगर यादव (40) सुबह खम्भे पर चढ़कर बिजली का कनेक्शन ठीक कर रहा था।
अचानक वह बिजली के तार की चपेट में आ गया जिससे झुलसकर उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।घटना से गुस्साए लोगों ने मिर्जापुर-सोनभद्र राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।अधिकारियों ने समझाबुझा कर जाम खुलवाया।