नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर में आज एक तेरह वर्षिय लड़की ने जहर खाकर जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 18:44 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर में आज एक तेरह वर्षीय लड़की ने जहर खाकर जान दे दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टी व्ही में अपना मनपसंद प्रोग्राम देखने को लेकर आरती पाल का अपने सगे भाई से विवाद हुआ था।
बताया गया कि आरती से उम्र में एक साल बड़े भाई दिनेश पाल ने आरती को टीवी देखने से मना किया। इस बात पर भाई बहिन के बीच हाथापाई हुई थी, जिसके बाद आरती ने कीटनाशक पीकर जान दे दी।