मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से नाबालिग की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई;

Update: 2023-11-08 09:23 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। घटना जिले के नगर कोतवाली इलाके में हुई।

नाबालिग अपने घर के बाहर सड़क पर साइकिल चला रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आरव के रूप में हुई है। हादसे के बाद नाबालिग को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्राधिकारी शहर (डीएसपी) राम आशीष यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News