कश्मीर में सैनिक के अपहरण मीडिया रिपोर्ट असत्य: रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से सेना के एक जवान का अपहरण संबंधी रिपोर्टों खारिज;

Update: 2019-03-09 11:46 GMT

श्रीनगर । रक्षा मंत्रालय ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से सेना के एक जवान का अपहरण कर लिए जाने संबंधी रिपोर्टों को खारिज करते हुए आज कहा कि जवान सुरक्षित है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “ सेना के जवान का अपहरण किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टें असत्य है। जवान सुरक्षित है। कृपया अफवाहों को टालें।”

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मीडिया के एक वर्ग में आई रिपोर्टों में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासिन भट काे उनके आवास से आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News