राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए मंत्रालय ने मांगे आवेदन

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले व्यक्तियों और संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं;

Update: 2021-07-05 23:20 GMT

नई दिल्ली। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले व्यक्तियों और संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यात्रा व पर्यटन उद्योग के होटल, धरोहर होटल, मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर्स, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, व्यक्ति और अन्य निजी संगठन की ओर से उनके क्षेत्र में प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना भी इसका उद्देश्य है। मंत्रालय के मुताबिक, संबंधित विभाग में इन आवेदनों की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2021 है। यह प्रविष्टियां हार्ड कॉपी में भेजी जाएंगी।

2018-19 के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए विवरण पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News