कर्नाटक में चार दिनों बाद मिलेंगे मंत्रियों को विभाग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि हाल में गठित मंत्रिमंडल के 17 कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण का काम आज शाम को पूरा हो जाएगा;

Update: 2019-08-24 15:10 GMT

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि हाल में गठित मंत्रिमंडल के 17 कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण का काम आज निवार की शाम को पूरा हो जाएगा। 

नयी दिल्ली में पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद यहां पहुंचे  येदियुरप्पा ने इस बात से साफ इन्कार किया कि नये मंत्रियों को विभागों के आवंटन में किसी प्रकार की कोई अड़चन थी। उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि मंगलवार को मंत्रिमंडल में शामिल किये गये मंत्री अच्छे विभाग पाने के लिए किसी प्रकार की पैरवी करा रहे थे। 

उन्होंने कहा,“मैने केवल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में बातचीत की थी तथा यह काम आज शाम पूरा हो जाएगा।” 

 येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री बनने के 25 दिनों के बाद अपने मंत्रिमंडल का गठन कर 17 नये कैबिनेट मंत्री 20 अगस्त को बनाये थे। इन नये मंत्रियों में लक्ष्मण सवादी भी शामिल हैं जो किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। 

बताया जाता है कि  येदियुरप्पा पिछली कांग्रेस-जनता दल (एस) के अयोग्य ठहराये गये विधायकों के दबाव में हैं और यही वजह है कि मंत्रियों के विभागों के आवंटन में विलंब हो रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News