मंत्री राजेश मूणत ने धीमी गति से काम पर अधिकारियों को लगाई फटकार
छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने यहां सड़क परियोजना की बेहद धीमी गति को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है;
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने यहां सड़क परियोजना की बेहद धीमी गति को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है।
मूणत जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ जिलें में मुख्य सड़कों की बदहाली देख कर अफसोस व्यक्त किया और कटनी गुमला राष्ट्रीय राज मार्ग पर लगभग 14 करोड़ रूपयों की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना की बेहद धीमी गति को लेकर कर विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग की सड़क परियोजनाओं का काम में गति लाने के लिए यहां इस विभाग का सम्भागीय कार्यालय खोला जाऐगा।
रेल सुविधा विहिन जशपुर जिले में वर्ष 2018 में सभी सड़कों का कायाकल्प करा दिया जाएगा। यहां से रायगढ़ तक 110 कि.मी. लम्बी सड़क पर 600 करोड़ की लागत से बीओटी योजना के तहत काम लेने वाली एजेंसी द्वारा अनुबंध की शर्तो का पालन नहीं करने से एजेंसी की अमानत राशि राजसात कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पत्थगांव से रायगढ़ सड़क को अब राष्ट्रीय राज मार्ग में हस्तांतरित कर इसका जल्द ही कायाकल्प करा दिया जाएगा।