राजेंद्र पाल गौतम जैसे मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं : अठावले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावाले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के हिंदू विरोधी बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई;

Update: 2022-10-09 22:32 GMT

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावाले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के हिंदू विरोधी बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और उनके इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

श्री अठावले ने कहा कि संविधान सभी धर्मों के लिए बराबर है और जिसको जो अच्छा लगता है उस धर्म को मानने का अधिकार सभी को है तथा दूसरे धर्म की निंदा करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा “ आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री जिस तरह की बयानबाजी कर रहे थे , वह संविधान के खिलाफ है। प्रधानमंत्री जी खुद बाबा साहब अंबेडकर को मानते है। मैं खुद लंबे समय से बौद्ध धर्म का पालन कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि सभी धर्मों को चाहे बुद्ध हो, सिख हो,हिंदू हो सभी धर्मों में एक दूसरे के प्रति प्यार होना चाहिए। सद्भाव के साथ भाईचारे को मजबूत करना चाहिए यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना था।

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरे किसी भी धर्म की निंदा करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा “ अरविंद केजरीवाल जी हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते रहते हैं इसीलिए आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने की आवश्यकता है। हिंदू देवी देवताओं की निंदा करना अच्छी बात नहीं है और हम इसके निंदा करते हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News