मंत्री भगत ने खेल एक्टिविटी का लिया जायजा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में नवनिर्मित पुलिस रिक्रिएशन कक्ष का 5 फरवरी 2021 को शुभारंभ किया;

Update: 2021-02-06 08:57 GMT

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में नवनिर्मित पुलिस रिक्रिएशन कक्ष का 5 फरवरी 2021 को शुभारंभ किया। मंत्री भगत ने रिक्रिएशन कक्ष के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पुलिस का कार्य काफी भागदौड़ भरा होता है, वे निरंतर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लगे रहते हैं, ऐसे में उन्हें तनाव से मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अच्छी पहल करते हुए पुलिस कार्यालय में रिक्रिएशन कक्ष का निर्माण कराया है, जो सुन्दर व सुसज्जित है। पुलिस कार्यालय के रिक्रिएशन कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने, मनोरंजन के लिए टी.व्ही., खेल एक्टिविटी के लिए कैरम सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। इस मौके पर मंत्री भगत ने कैरम खेल का आनंद उठाया।

Full View

Tags:    

Similar News