डेंगू-चिकनगुनिया अभियान के लिए रविवार को उतरेंगे मंत्री और विधायक

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में इजाफा हो रहा है और अब इन मामलों के प्रति जागरूकता अभियान रविवार को दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में उतरेंगे;

Update: 2017-09-16 00:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में इजाफा हो रहा है और अब इन मामलों के प्रति जागरूकता अभियान रविवार को दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में उतरेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को संभवत: नहीं हेांगे क्योंकिवह 10 दिन के लिए विपशना के लिए महाराष्ट्र के इगतपुरी में हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिया है कि सभी विधायक व मंत्री सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके उन्हें दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त करने के बारे में बताएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अभियान के बारे में बताने के लिए इस अभियान में सरकार ने दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को जोडऩे की पहल की है। रविवार को सभी विधायक अपने क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों के आरडब्ल्यू सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे मुक्त किया जाए और इसमें आरडब्ल्यूए की क्या भूमिका हो सकती हैए इस पर दिल्ली सरकार ने एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी बनवाई है जो कि आरडब्ल्यूए के सदस्यों को दिखाई जाएगी।

सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और ये जरूर देखेंगे कि कहीं पर साफ पानी का जमाव 7 दिन से ज्यादा का तो नहीं है, अगर ऐसा है तो वहां मिट्टी डालने या अन्य तरह के उपायों की पहल करेंगे। सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ ही यह भी बताएंगे कि किस तरह दिल्ली के बच्चे शहर को डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त करने के अभियान में काम कर रहे हैं।

" allowfullscreen>Full View

 

 

Tags:    

Similar News