एमआईएम ने विस चुनाव में जारी नहीं किया घोषणा पत्र
कांग्रेस ने 116, भाजपा ने 44 और टीआरएस ने 19 पृष्ठों का घोषणा पत्र जारी किया है;
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद जिले के आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रजत कुमार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 16 घोषणा पत्र प्राप्त हुए हैं।
एमआईएम के विधान परिषद सदस्य सैयद अमीन जाफरी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि पिछले चुनावों की तरह उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि अकेले चुनाव लड़ रही एमआईएम ने पहले सत्तारूढ़ टीआरएस को समर्थन देने की घोषणा की थी। एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को टीआरएस के साथ चुनाव बाद गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए टीआरएस की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि के चंद्रशेखर राव राज्य में दोबारा सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी न सिर्फ अपने पहले के सभी सातों सीटों पर दोबारा जीत हासिल करेगी, बल्कि राजेंद्र नगर सीट पर भी जीतेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 116, भाजपा ने 44 और टीआरएस ने 19 पृष्ठों का घोषणा पत्र जारी किया है।