महतारी जतन योजना से लाखों महिलाएं लाभान्वित

राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित 'महतारी जतन योजना से अब तक एक लाख 54 हजार महिलाओं को फायदा मिला है...;

Update: 2017-04-13 12:18 GMT

रायपुर। राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित 'महतारी जतन योजना से अब तक एक लाख 54 हजार महिलाओं को फायदा मिला है। उल्लेखनीय है कि महतारी जतन योजना की शुरूआत लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले साल तीन मई को कोरिया जिले के ग्राम सलगंवा कला (विकासखंड सोनहत) से की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की गरीब गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है।

गर्भावस्था के समय यदि माता को पौष्टिक भोजन नहीं मिलता है तो वह रक्त अल्पता की शिकार हो जाती है। माता के पौष्टिक आहार लेने से बच्चे का गर्भ में तथा प्रसव के बाद विकास अच्छा होता है। इसी उद्देश्य से उनके लिए यह योजना शुरू की गई है।

वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए महतारी जतन योजना अंतर्गत 25 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से ढाई लाख गर्भवती महिलाओं को गर्म तथा पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है।
 

Tags:    

Similar News