जबलपुर में व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

 मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के एक पॉश इलाके नेपियर टाउन में एक व्यापारी के घर लाखों की डकैती का मामला सामने आया है;

Update: 2018-05-07 14:23 GMT

जबलपुर।  मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के एक पॉश इलाके नेपियर टाउन में एक व्यापारी के घर लाखों की डकैती का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब आठ हथियारबंद बदमाश रविवार और सोमवार की दरमियानी रात स्थानीय व्यापारी के के अग्रवाल के घर में घुस गए। बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट कर एक कमरे में बन्द कर दिया।

बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 70 लाख रुपये के जेवर और तीन से चार लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस का अमला मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गया है।
 

Tags:    

Similar News