मोबाइल शोरूम से बदमाशों ने उड़ाए लाखों के सामान

इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित आदित्य मॉल में रविवार रात मोबाइल फोन शोरूम से बदमाशों ने 50 लाख का माल साफ कर दिया।;

Update: 2017-01-31 17:57 GMT

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित आदित्य मॉल में रविवार रात मोबाइल फोन शोरूम से बदमाशों ने 50 लाख का माल साफ कर दिया। दुकान में सीसीटीवी कैमरे बंद होने से बदमाशों की गतिविधियां भी रिकॉर्ड नहीं हो सकीं।

रविवार को बैंक बंद होने से दुकान में चार लाख रुपए नकद भी रखे थे, जो बदमाश उड़ा ले गए। दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की गई। पीड़ित दुकानदार यतिन कुमार को सोमवार सुबह नौ बजे दुकान पर पहुंचने पर हुई।

शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है और मामले में किसी जानकार का हाथ मान रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह शोरूम बंद कर घर लौटे थे। दुकान से करीब 35 आइफोन समेत 150 महंगे स्मार्टफोन और गल्ले में रखी करीब साढ़े चार लाख रुपए की नकदी गायब मिली।

चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात को दुकान का पावर स्विच बंद करने के साथ ही कैमरे भी बंद हो जाते हैं। रविवार को ही नया स्टॉक आया था।

शनिवार और रविवार की बैंक की छुट्टी होने से तीन दिन का कैश दुकान में रखा था। एसएचओ इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

   चार्जर और इयरफोन छोड़ फोन चुरा ले गए बदमाश

बदमाशों ने स्मार्टफोन के डिब्बे से सिर्फ मोबाइल हैंडसेट चुराए। डिब्बे में रखे चार्जर और इयरफोन वहीं छोड़ दिए। पुलिस का मानना है कि बदमाश अगर डिब्बे लेकर जाते तो उन्हें कई बैगों की जरूरत पड़ती। चोरी में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है। सीसीटीवी बंद होने की बात वे जानते थे, इसीलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर छेड़ा तक नहीं है।

Tags:    

Similar News