हल्द्वानी में शोरुम से लाखों के मोबाइल सेट चोरी
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मोबाइल फोन शोरुम से लाखों रूपये मूल्य के मोबाइल सेट चोरी होने की घटना सामने आयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 17:34 GMT
हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मोबाइल फोन शोरुम से लाखों रूपये मूल्य के मोबाइल सेट चोरी होने की घटना सामने आयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैनीताल रोड में ठंडी सड़क स्थित एक मोबाइल शोरुम एच.पी इंटरप्राइजेज से 80 लाख रूपये मूल्य दो सौ मोबाइल सेट चोरी हो गए हैं।
शोरुम स्वामी रुद्रपुर निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि शोरुम के कर्मचारी टिंकू ने सुबह 10 बजे दुकान खोलने पर उन्हें चोरी का पता चला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस की फोरेन्सिक टीम ने फ्रिंगर प्रिन्ट लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।