मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी
By : एजेंसी
Update: 2019-01-15 13:33 GMT
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा की और सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर खिचड़ी का दान किया।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व पर मंदाकिनी नदी में स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाने खिचड़ी का दान करने और मंदाकिनी नदी के जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य देने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने भोर से ही मंदाकिनी में डुबकी लगाई और सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया और खिचड़ी और वस्त दान किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर और मंदिरों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है।