मिलावटी दूध बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़,एक टैंकर जब्त, दो गिरफ्तार

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मिलावटी बनाने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने इसे बनाने की सामग्री और एक टैंकर जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-01-31 17:47 GMT

जामनगर। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मिलावटी बनाने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने इसे बनाने की सामग्री और एक टैंकर जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कल देर रात जामनगर जिले के कालावाड़ थाना क्षेत्र के छतर गांव में छापेमारी करने वाली स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी विशाल वागडिया ने बताया कि गांव के जयसुख पटेल के मकान से मिलावटी दूध तथा इसे बनाने के लिए रखा गया 225 किलोग्राम सोयाबीन तेल, 250 किलो दूध पाउडर, मिक्सर और बाहर खड़ा एक दूध टैंकर जब्त किया गया। उसके साथी जशापर गांव निवासी रमेश पटेल को भी पकड़ लिया गया।

जयसुख के पास कोई मवेशी नहीं होने के बावजूद वह पड़ोसी राजकोट जिले के मेटोडा जीआईडीसी स्थित गिरिराज डेयरी को रोजाना एक हजार से 1200 लीटर दूध आपूर्ति करता था। इसी संदेह पर यह छापेमारी की गयी।

पूछताछ में पता चला कि तुलसी और ममता ब्रांड से दूध के एक और आधा लीटर के पाउच की राजकोट तथा आसपास आपूर्ति करने वाली गिरिराज डेयरी को ये नियमित तौर पर दूध बेचते थे।

इस संबंध में पड़ताल के लिए राजकोट से खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम भी पहुंच गयी है। हालांकि अब तक उक्त डेयरी को सील करने की कार्यवाही नहीं की गयी है।

 

Tags:    

Similar News