फिलीपींस में सैन्य विमान हादसा, 4 लोगों की मौत
दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार दोपहर एक सेना विमान बेसिलन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-17 00:05 GMT
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार दोपहर एक सेना विमान बेसिलन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी सैन्य अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना की पुष्टि सेना के पश्चिमी मिंडानाओ कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अलारिक डेलोस सैंटोस ने की।
सेना ने अभी तक दुर्घटना पर पूरा बयान जारी नहीं किया है।
बासीलन प्रांत के एक सांसद मुजीब हातमन ने कहा कि विमान तटीय लांटावन शहर के एक गांव में स्थानीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है, क्योंकि हादसा से ठीक पहले तेज आंधी आई थी और मूसलाधार बारिश भी हुई थी।
दुर्घटनास्थल से चार लोगों का शव बरामद किया गया।