बांदीपोरा पंचायत सदस्य के घर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में महिला पंचायत सदस्य के आवास पर शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने हथगोला फेंका;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-15 13:07 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में महिला पंचायत सदस्य के आवास पर शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने हथगोला फेंका।
आधिकारिक सूत्राें के शनिवार को बताया कि आतंकवादियों ने शदीपोरा बांदीपोरा में रोबीना अख्तर के घर पर हथगोला फेंका। हालांकि उसमें विस्फोट नहीं हुआ बाद में विशेषज्ञों ने बिना किसी नुकसान के उसे निक्रिय कर दिया।
उन्होंने कहा कि बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग गये।
सरकार की मार्च में जम्मू-कश्मीर में रिक्त पंचायत सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा के दो दिन बाद यह हमला हुआ।