​​​​​​फारुक अहमद  के घर हमला, सुरक्षाबलों को नहीं मिली कामयाबी

 जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में राज्य के हज एवं वक्फ मंत्री एवं पीडीपी नेता फारुक अहमद अंद्राबी के डुरु-अनंतनाग स्थित पैतृक निवास पर आतंकवादी हमले में सुरक्षाबलों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली;

Update: 2017-03-27 10:46 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में राज्य के हज एवं वक्फ मंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता फारुक अहमद अंद्राबी के डुरु-अनंतनाग स्थित पैतृक निवास पर कल रात हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षाबलों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने कल रात मंत्री के घर हमला किया था। आतंकवादियों से मुठभेड के दौरान मंत्री के घर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन सभी आतंकवादी मंत्री के घर घुसने में कामयाब रहे और उन्होंने सुरक्षाबलों के हथियारों को लूट लिया।

इस दौरान दो पुलिस कर्मी घायल भी गये जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने से पहले आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

इस अातंकवादी हमले के दौरान अहमद घर पर मौजूद नहीं थे। बाद में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिये अभियान चलाया लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिली। इस हमले से कुछ घंटे पहले ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गये थे। 
 

Tags:    

Similar News