राजनाथ सिंह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का हमला
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आज सुबह आतंकवादियों के एक समूह ने गश्ती सेना दल पर हमला कर दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-07 13:41 GMT
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आज सुबह आतंकवादियों के एक समूह ने गश्ती सेना दल पर हमला कर दिया। यह हमला उस समया हुआ है जब आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे गांव में सुबह 7.15 बजे गोलीबारी शुरू हुई।
उन्होंने कहा, "यह संभवत: घुसपैठ का प्रयास था, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।" प्रवक्ता के अनुसार, "घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।"