माइली सायरस का नया गीत हुआ लांच

 गायिका व अभिनेत्री माइली सायरस का नया गीत 'यंगर नाउ' जारी हुआ है;

Update: 2017-08-19 12:31 GMT

लॉस एंजेलिस।  गायिका व अभिनेत्री माइली सायरस का नया गीत 'यंगर नाउ' जारी हुआ है। आगामी एल्बम का नया शीर्षक गीत इसी नाम से शुक्रवार को जारी हुआ, जबकि समूचा अल्बम 29 सितंबर को रिलीज होगा।

'यंगर नाउ' के बोल सायरस द्वारा लिखे गए हैं और ओरेन योएल के साथ एक गीत का भी सह-निर्माण किया है। इसका वीडियो डायने मार्टेल द्वारा निर्देशित और सायरस द्वारा सह-निर्देशित है। इसकी कोरियोग्राफी माइकल रूनी ने की है।  इससे पहले वह 'मालिबू' और 'इंस्पायर्ड' जैसे दो गीत जारी कर चुकी हैं। दोनों गीतों ने दुनियाभर में धूम मचाया था। 

Tags:    

Similar News