लद्दाख के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कुछ हिस्सों में सोमवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-28 12:31 GMT
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कुछ हिस्सों में सोमवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी। भूकंप की दशहत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि लद्दाख के सीमावर्ती जिले लेह में सोमवार सुबह छह बजकर 10 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लेह से 34.49 अक्षांश और 78.43 देशांतर पर 18 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।