परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ परमाणु निरस्त्रीकरण पर उत्तर कोरिया की योजना पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह प्योंगयांग की यात्रा पर जायेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 12:09 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ परमाणु निरस्त्रीकरण पर उत्तर कोरिया की योजना पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह प्योंगयांग की यात्रा पर जायेंगे।
सामाचार पत्र फाइनांसियल टाइम्स की गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में पोम्पेओ की योजना से अवगत लोगों के हवाले से इस आशय की जानकारी गयी है। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि उत्तर कोरिया दौरे के कारण ही पोम्पेओ ने आगामी छह जुलाई को वाशिंगटन में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक को स्थगित कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच गत 12 जून को सिंगापुर में हुई शिखर बैठक के बाद पोम्पेओ प्योंगयांग के दौरे पर जाने वाले पहले अमेरिकी मंत्री होंगे।