माइक पोम्पियो ने संभाला अमेरिका के नए विदेश मंत्री का कार्यभार 

 सीआईए के पूर्व निदेशक माइक पोम्पियो अमेरिका के नए विदेश मंत्री बन गए हैं

Update: 2018-04-27 11:30 GMT

वाशिंगटन।  सीआईए के पूर्व निदेशक माइक पोम्पियो अमेरिका के नए विदेश मंत्री बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उन्होंने रेक्स टिलरसन के स्थान पर पद संभाला है।

     

सिन्हुआ के मुताबिक, पोम्पियो (57) को 57 सीनेटर्स का समर्थन मिला जबकि 42 सीनेटर्स ने उनके विपक्ष में वोट डाला। अधिकतर डेमोक्रेट सीनेटर्स ने उनके खिलाफ वोट किया।

सीनेट द्वारा पोम्पियो को हरी झंडी मिलने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह पोम्पियो को देश के 70वें विदेश मंत्री के तौर पर सीनेट द्वारा मंजूरी मिलने से खुश हैं।

ट्रंप ने कहा, "वह (पोम्पियो) अमेरिका के हितों को सबसे पहले रखेंगे। मुझे उन पर विश्वास है। उन्हें पूरा समर्थन हैं।"
 

Tags:    

Similar News