माइक ​​​​​​​पोम्पियो ने हनोई शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के विदेश मंत्रियों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ हुई;

Update: 2019-03-02 13:15 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के विदेश मंत्रियों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ हुई हनोई शिखर वार्ता के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने यह जानकारी दी। 

 ट्रंप ने  किम के साथ अपनी दो दिवसीय शिखर बैठक के बाद गुरुवार को अचानक निकल गये और कहा कि उन्हें जाना पड़ा क्योंकि उत्तर कोरिया चाहता था कि परमाणु निरस्त्रीकरण से पहले सभी प्रतिबंधों को हटा लिया जाए।

 

 पालाडिनो ने शुक्रवार को कहा, 'विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक यांग जिएची के साथ बात की। श्री पोम्पिओ ने पोलित ब्यूरो के सदस्य श्री यांग को राष्ट्रपति ट्रम्प और अध्यक्ष किम के बीच हनोई में हुई वार्ता के बारे में बताया।'

 

उप प्रवक्ता ने एक अलग बयान में कहा , 'श्री पोम्पिओ और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री कांग क्यूंग-ह्वा की फोन हुई बातचीत के दौरान श्री क्यूंग-ह्वा ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बारीकी से समन्वय करने के लिए सहमति जतायी।'

 पोम्पिओ और जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने फोन पर उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण करने की प्रक्रिया से संबंधित अगले कदमों पर चर्चा की।

Full View

 

Tags:    

Similar News