नए गाने में साथ आए मीका और वाजिद खान
बॉलीवुड और पंजाबी गायक मीका सिंह और संगीतकार वाजिद खान एक नए गीत के लिए साथ आए हैं....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-08 17:20 GMT
मुंबई। बॉलीवुड और पंजाबी गायक मीका सिंह और संगीतकार वाजिद खान एक नए गीत के लिए साथ आए हैं। मीका ने इस खूबसूरत गीत के लिए खान को धन्यवाद दिया। सिंह ने बुधवार को ट्विटर पर वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "कुछ बड़ा आने वाला है। इतने खूबसूरत गीत के लिए धन्यवाद वाजिद भाई।"
इसके जवाब में वाजिद ने लिखा, "मेरे भाई ऐसे और भी गीत आएंगे।"
सिंह और मीका इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत 2012 की फिल्म 'राउडी राठौड़' के लिए 'चिंता ता ता चिता चिता' के लिए साथ काम किया था।