राजस्थान के बाडमेर में  वायुसेना का मिग 21 क्रेश

राजस्थान के बाडमेर में आज वायुसेना का मिग 21 क्रेश हो गया जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। 

Update: 2017-03-15 16:04 GMT

जयपुर।  राजस्थान के बाडमेर में आज वायुसेना का मिग 21 क्रेश हो गया जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप शिवकर के पास हुयी इस दुर्घटना से कुछ ढाणियों में आग लग गयी है जिस पर काबू पाने के लिये एयर फोर्स, क्रेयन इंडिया और जिला प्रशासन की दमकलें मौके के लिये रवाना कर दी गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मिग का पायलट सुरक्षित है। मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शिवकर के पास की तीन ढाणियों में आग लग गयी है।
आग से कितना नुकसान हुआ इसकी तत्काल जानकारी नही मिल सकी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है।
 

Tags:    

Similar News