कोस्टा रिका में मध्य स्तर के भूकंप के झटके
कोस्टा रिका में समारा से 44 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में रविवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए
By : एजेंसी
Update: 2019-12-09 02:29 GMT
सान जोस। कोस्टा रिका में समारा से 44 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में रविवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार शाम 18:31:39 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 10.0137 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 85.9122 डिग्री पश्चिम देशांतर पर धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।