माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन का 65 साल की उम्र में निधन

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया;

Update: 2018-10-16 12:08 GMT

न्यूयॉर्क।  माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया। वह कैंसर (नॉन-होजकिंग लिम्फोमा) से पीड़ित थे। एलन 65 साल के थे। 

पॉल जी. एलन की बहन जोडी एलन ने कहा, 'मेरा भाई हर स्तर पर एक अद्भुत व्यक्ति था। अधिकांश लोग एलन को एक प्रौद्योगिकीविद और समाज-सेवी के रूप में जानते थे। हमारे लिए वह प्यारा भाई, चाचा और एक असाधारण दोस्त था।'

गौरतलब है कि पॉल गार्डनर एलन का जन्म 21 जनवरी 1953 को अमेरिका के सिएटल में हुआ था। उन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माईक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। 

Full View

Tags:    

Similar News