मेक्सिको के पाइपलाइन में विस्फोट, 20 लोगों की मौत,54 घायल
मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में एक पाइपलाइन में विस्फोट से 20 लोग मारे गए जबकि 54 घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-19 14:25 GMT
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में एक पाइपलाइन में विस्फोट से 20 लोग मारे गए जबकि 54 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात सैन प्रिमितिवो में उस समय हुआ जब पाइपलाइन में रिसाव के कारण आसपास के दर्जनों लोग रिस रहे ईंधन को इकट्ठा करने जुट गए।
हिदाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने मीडिया को बताया कि विस्फोट के बाद आग लग गई।