मैक्सिको की वित्तीय जांच इकाई के प्रमुख अल्बर्टो बजबज ने दिया इस्तीफा

मैक्सिको में वित्त मंत्रालय की वित्तीय जांच इकाई के प्रमुख अल्बर्टो बजबज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2018-01-11 16:50 GMT

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में वित्त मंत्रालय की वित्तीय जांच इकाई के प्रमुख अल्बर्टो बजबज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों ने बताया कि  बजबज ने देश में जुलाई महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य के बीच कल इस्तीफा दे दिया हालांकि बजबज के इस्तीफा देने की वजहों की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। वित्तीय जांच इकाई वित्तीय अपराधों और हवाला करोबार की रोकथाम करता है।

बजबज का इस्तीफा अंतरराष्ट्रीय संगठन वित्तीय जांच कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा नकारात्मक रिपोर्ट दिए जाने के बाद आया है।
यह संगठन अवैध वित्त से लड़ने के लिए वैश्विक मानक निर्धारित करता है।

एफएटीएफ की रिपोर्ट में हावाला कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में विफल रहने के कारण पिछले हफ्ते मैक्सिको की आलोचना की गई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News