मेक्सिको : बस दुर्घटना में 21 की मौत, 2 शव बरामद

पूर्वी राज्य वेराक्रूज में यात्री बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर के कारण आज कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी।;

Update: 2019-05-30 11:20 GMT

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के पूर्वी राज्य वेराक्रूज में यात्री बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर के कारण आज कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय नागरिक सुरक्षा  ने बताया कि दुर्घटना पुएब्ला शहर को वेराक्रूज बंदरगाह से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थानीय समय के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर हुई।  

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कि टक्कर के बाद बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी। सुरक्षाकर्मियों ने बस से 17 और ट्रैक्टर ट्राली से दो शव बरामद किए है।

Full View

Tags:    

Similar News