मेक्सिको: पुलिस मुठभेड़ में 19 बंदूकधारियों की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल

 मेक्सिको पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में 19 बंदूकधारियों को मार गिराया;

Update: 2017-07-02 12:27 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में 19 बंदूकधारियों को मार गिराया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सार्वजनिक सुरक्षा के अंडरसेक्रेटरी क्रिस्टोबल कास्टानेडा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस और बंदूकधारियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार शाम को शुरू हुई थी। 

कास्टानेडा ने कहा कि बंदूकधारियों ने विरोधी गांग के दो लोगों को मार गिराया था, वहां पहले से मौजूद पुलिस ने गैंग के सदस्यों का पीछा किया और उन्हें अगॉजे डे कोस्टिला में धर दबोचा।

पुलिस ने इस काम में सुरक्षाबलों की भी मदद ली। सुरक्षाबलों ने बंदूकधारियों के पास से 20 हथियार और तीन पिकअप ट्रक बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News