मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेन नाइटो ने लास वेगास त्रासदी पर जतायी संवेदना
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेन नाइटो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से टेलीफोन पर बात करके लास वेगास ‘त्रासदी’ और मारिया तूफान से हुयी क्षति पर दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 15:15 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेन नाइटो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से टेलीफोन पर बात करके लास वेगास ‘त्रासदी’ और मारिया तूफान से हुयी क्षति पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय से यहां जारी बयान में बताया गया कि दोनों राष्ट्रपतियों की कल बात हुयी।
बातचीत के दौरान श्री नाइटो ने अमेरिका के प्रति एकजुटता व्यक्त की। नाइटोे ने पिछले महीने मेक्सिको में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान राहत एवं बचाव दल और विशेषज्ञ अमेरिकी इंजीनियरों को भेजने के लिए ट्रम्प का शुक्रिया भी अदा किया।
बयान में बताया गया कि मेक्सिको ने मारिया तूफान से बिजली कनेक्शन को हुए नुकसान से उबरने में मदद के लिए अपने बिजली इंजीनियरों और कामगारों को अमेरिका भेजा है।