नया बस अड्डा पहुंची मेट्रो, मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) खंड पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया;

Update: 2019-03-09 02:47 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) खंड पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया और शनिवार सुबह इस लाइन पर मेट्रो दौड़ना शुरू कर देगी। 

श्री मोदी हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर नये एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद इस खंड का उद्घाटन करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेन्द्र पांडे भी मौजूद थे। 

लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस खंड के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने खुद मेट्रो में यात्रा की ओर वह शहीद स्थल से सवार होकर कश्मीरी गेट तक मेट्रो में आये। यह खंड रिठाला से दिलशाद गार्डन लाइन का विस्तार है। इस खंड पर शनिवार सुबह 8 बजे से मेट्रो सेवा विधिवत रूप से चालू हो जायेगी। 

इस खंड पर कुल 8 स्टेशन हैं जिनमें शहीद नगर, राज बाग , मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन रिवर और शहीद स्थल (नया बस अड्डा) शामिल हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News