मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 24 घंटे में तीन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 12 घंटे से जारी बारिश के बीच आगामी 24 घंटे में तीन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी दी

Update: 2018-07-17 12:53 GMT

भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 12 घंटे से जारी बारिश के बीच आगामी 24 घंटे में तीन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश के साथ शेष प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जाहिर की है। साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

इसके पहले आज सुबह से राजधानी भोपाल समेत सीहोर, राजगढ, आगर-मालवा, खंडवा, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाडा और सागर जिले में तेज बारिश दर्ज हुई है।

विभाग ने कहा है कि अभी कुछ दिन पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के अनूपपुर, अषोकनगर, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, भोपाल, छतरपुर, छिंदवाडा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, षिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ, उज्जैन, उमरिया और विदिशा में बारिश का दौर चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News